दबलाना पुलिस ने अवैध रूप से काली बजरी (रेत) का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर * एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दद्बलाना थानाधिकारी प्रिया व्यास ने बताया गश्त एवं चेकिंग के दौरान निमोद नदी के पास एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली को रोका गया, जो काली बजरी से भरी हुई थी। जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम मुकेश पुत्र सत्यनारायण निवासी थाना दबलाना बताय