खण्डार: खंडार बालेर रोड स्थित तिराहे पर बस की छत से 10 वर्षीय मासूम के सिर पर गिरा बोरा, मची अफरातफरी, बालिका घायल
खंडार बालेर रोड स्थित तिराहे पर शाम के समय बस की छत से लगभग 50 से 70 किलो० का बोरा सीधे एक दस वर्षीय मासूम लड़की के सिर पर आ गिरा। इस घटना से तिराहे पर अफरा-तफरी मच गई। जहां इस हादसे में मासूम लड़की के मुंह और नाक से खून बहने लगा। जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोग भड़क उठे। घटना के उपरांत परिजनों और स्थानीय लोगों ने बस कंडक्टर व स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लग