गंधवानी: गंधवानी पुलिस ने वलनेरा से 82 पेटी अवैध शराब और ₹2,90,800 की ज़ब्त की, एक आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
Gandhwani, Dhar | Sep 30, 2025 पुलिस थाना गंधवानी से मंगलवार सुबह 10 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी के द्वारा अवैध शराब खरीदने, बैचने वालों व अवैध परिवहन करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । मामले में गंधवानी पुलिस को सफलता मिली है पुलिस ने ग्राम वलनेरा से 82 पेटी अवैध शराब,2,90,800 रु जब्त किया है।