बुरहानपुर: धूलकोट में नाला पार कर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, जोखिम में जान
बुरहानपुर के धुलकोट तहसील की ग्राम पंचायत झिरपांजरिया के हाथियाबारी फालिया में प्राथमिक स्कूल और आंगनवाड़ी तक पहुंचने के लिए बच्चों और शिक्षकों को रोज़ाना एक बहते नाले को पार करना पड़ता है। बरसात के दिनों में यही नाला मौत का खतरा बन जाता है। छोटे-छोटे मासूम भारी बस्ते उठाए पानी की धार लांघते हैं। कई बार बड़े बच्चे छोटे बच्चों को कंधों पर बैठाकर पहुंचाया गया।