हिसुआ: बेलदरिया टोला के पास से पुलिस ने दो शराब माफिया को किया गिरफ्तार, 23 बोतल विदेशी शराब और एक गाड़ी बरामद
Hisua, Nawada | Sep 28, 2025 हिसुआ प्रखंड के बेलदरिया टोला के पास से दो शराब माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 23 बोतल विदेशी बरामद किया गया है। एक स्कूटी गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। शुभम कुमार और रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। 10:00 बजे जानकारी रविवार को दी गई है।