संपतचक: पचरुखिया थाना क्षेत्र के उसफा गांव में महिला के साथ मारपीट, गाली देने से मना करने पर किया हमला
पटना जिले के पचरूखिया थाना क्षेत्र के उसफा गांव निवासी महिला विद्या देवी मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी। इसी क्रम में पड़ोस की महिला रंजू देवी उसे गाली गलौज करने लगी, गाली देने से मना करने पर रंजू देवी एवं अर्जुन साव ने मिलकर विद्या देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस जख्म प्रतिवेदन बनाकर इलाज के लिए संपतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।