बैरिया: वशिष्ठ नगर प्लाट में विवाहिता को ससुर और भसुर ने मारपीट कर किया घायल, रेवती पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
Bairia, Ballia | Nov 10, 2025 रेवती थाना क्षेत्र के वशिष्ठ नगर प्लाट गांव में रविवार के दिन विवाहिता को उसके ही ससुर व भसुर ने मारपीट कर घायल कर दिया। आज सोमवार को रेवती थाने पर 12 बजे के लगभग पहुंची विवाहिता पूनम देवी पत्नी सुनील यादव के तहरीर पर रेवती पुलिस ने संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। पूनम देवी ने रेवती थाने में दिए गए तहरीर में उल्लेख