सहार: सहार में बिजली चोरी के मामले में कुल ₹98 हजार से अधिक का फाइन, प्राथमिकी दर्ज
Sahar, Bhojpur | Nov 24, 2025 सहार के इनरुखी गांव में बिजली चोरी के मामले में विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कनीय अभियंता चंदन कुमार ने सोमवार की शाम 6:00 के करीब बताया कि जांच के दौरान कुल चार लोगों पर अवैध तरीके से बिजली उपयोग करते पाया गया है। सभी मामलों में विभाग ने फाइन लगाने के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज कराई है।