खंडवा नगर: लापरवाही से उजड़े खेत, नहर पाइपलाइन ने छीना किसानों का सहारा
सिंचाई व्यवस्था सुधारने के लिए डाली गई नहर की पाइप उनके खेतों से होकर गुज़री है, लेकिन काम पूरा करने के बाद पाइप को मिट्टी डालकर दबाया नहीं गया। इस कारण खेतों में जगह-जगह पाइप खुले हुए हैं और ऊबड़-खाबड़ ज़मीन के कारण किसान खेत में ठीक से हल भी नहीं चला पा रहे। जानकारी मंगलवार सुबह 11 बजे प्राप्त हुई