गुठनी: गुठनी मैरवा मार्ग पर महावीर होटल के पास पुलिस ने 47 बंटी बबली शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Guthani, Siwan | Sep 23, 2025 गुठनी थाना की पुलिस ने सोमवार की रात 11 बजे गश्ती के दौरान गुठनी-मैरवा मुख्य सड़क के महावीर होटल के समीप एक शराब धंधेबाज को 47 पीस बंटी बबली शराब के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार की दोपहर 1 बजे सिवान जेल भेज दिया हैं।इस सबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान दामोदरा गांव निवासी राकेश कुमार राम के रूप में हुई है।