बिहारीगंज: पुलिस ने गुप्त सूचना पर तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
बिहारीगंज थाना पुलिस ने लंबित एनबीडब्ल्यू वारंट के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।इनमें बेलाही निवासी ललटुन चौधरी, विज्ञन चौधरी एवं रूद्र नारायण चौधरी शामिल है।