सहसवान: चौकी नंबर 04 पर बदायूँ - मेरठ हाइवे पर सड़क हादसे में ट्रक और डीसीएम की भीषण भिड़ंत, डीसीएम चालक की मौत, एक युवक घायल
बदायूं मेरठ हाइवे पर सहसवान के चौकी नंबर 4 भारत पेट्रोल पंप के पास की घटना है गुन्नौर की तरफ से आ रही तेज गति से आ रही डीसीएम पेट्रोल पंप की ओर मुड़ रहे ट्रक में पीछे से घुस गई जिसमें डीसीएम चालक शमसुद्दीन पुत्र लियाकत निवासी सुराया जिला आवागढ़ की मौत हो गई और साथ में डीसीए में बैठे जुबैद पुत्र अकरम मोहल्ला आजाद नगर रामगढ़ फिरोजाबाद घायल हो गये हैं।