कनवास में चल रहे निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज का बिना किसी पूर्व सूचना के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर निरीक्षण करने पहुंचे। जहां मंत्री नागर ने कॉलम में रेत की जगह क्रेशर डस्ट भरे जाने और बनास की रेत को बिना छनी हुई उपयोग में लेने पर नाराजगी जताई इस दौरान उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन रामप्रसाद जाटव को फोन कर फटकार लगाई।