पट्टी: शीतला गंज बाजार में अज्ञात बाइक सवार ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, युवक घायल
पट्टी तहसील क्षेत्र के करन पुर खूंझी गांव निवासी पन्ना लाल का बेटा विजय बहादुर उर्फ साहब कधंई के दीवानगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप से बाईक में पेट्रोल भरवाकर घर आ रहा था। सोमवार की रात करीब 9:00 शीतला गंज बाजार में किराने की दुकान पर घरेलू सामान खरीद कर जैसे बाइक पर बैठा पीछे से आएं एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार से हमला भाग गए।