भोपालगढ़: पीपाड़ में रावण दहन पर हंगामा, लोगों ने अधजला पुतला लूटा, भीड़ में सांड घुसने से मची अफरा-तफरी
विजयादशमी के मौके पर पीपाड़ में आयोजित रावण दहन समारोह अव्यवस्था का शिकार हो गया। राठौलाई नाडी किनारे हुए इस आयोजन में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण 32 फीट ऊंचा रावण का पुतला कुछ सेकेंड जलने के बाद बुझ गया।शुक्रवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी कि इसके बाद अधजले पुतले की लकड़ियां लूटने के लिए भीड़ टूट पड़ी।लोगों ने खींचातानी कर रावण के दसों मुंह नोच लिए।