मनोहरथाना: मनोहर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर 6 चोरी की बाइक की ज़ब्ती की
मनोहरथाना पुलिस में अंतर्राज्य बाइक चोर गेग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 6 बाइक जप्त की।1 अक्टूबर को मनोहर थाना निवासी महावीर शर्मा के घर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। इस पर कार्रवाई करते हुए रतनपुरिया निवासी महेंद्र भील व कानवा निवासी गोविंद भील को नाकाबंदी के दोरान चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।