मकराना: बिल्लू में युवक पर फायरिंग के मामले में बडू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, लंगड़ाता दिखा आरोपी, रिंगस लूट में भी था शामिल
बिल्लू ग्राम में युवक पर फायरिंग करने के प्रकरण में बडू पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कि प्रकरण में आरोपीय हरिओम बंजारा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अव्वल दर्जे का बदमाश है एवं रिंग्स पुलिस थाना क्षेत्र में हुई लाखों रुपए की लूट में भी शामिल रह चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।