भीलवाड़ा: कलेक्ट्रेट के बाहर दो दिहाड़ी मजदूरों का हाई वोल्टेज ड्रामा, रुपयों की लेनदेन को लेकर विवाद, पुलिस ने किया हिरासत में
भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब दो दिहाड़ी मजदूरों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह विवाद 'हाई वोल्टेज ड्रामे' में तब्दील हो गया और दोनों आपस में झगड़ा करने लगे, जिसे देखने के लिए वहां राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।