कायमगंज: गांव लालबाग हमीरपुर में पुलिस ने मारा छापा, अवैध पटाखे बनाते समय एक युवक को हिरासत में लिया
कायमगंज कोतवाली के गांव लालबाग हमीरपुर निवासी नाजिम के घर पुलिस ने छापा मारा।पुलिस ने अवैध पटाखे बनाते समय युवक अरशद को पकड़ लिया है।पुलिस को मौके से 5 बोरियों में अवैध पटाखे मिले हैं।अवैध पटाखे की बोरियों को पुलिस ई रिक्शा से कोतवाली ले गई। सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से करीब 50-60 किलो बजनी दैमार पटाखे बरामद किए है।