महोबा: कुलपहाड़ कस्बे के पास बाइक सवार ने व्यक्ति को मारी टक्कर, रिफर के दौरान हुई मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Mahoba, Mahoba | Nov 10, 2025 कुलपहाड़ कस्बा निवासी 65 वर्षीय सिकंदर पुत्र सुबराती रविवार शाम महोबा रोड पर अपनी कबाड़ की दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसे परिजन जिला अस्पताल से झांसी लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। परिजन शव को वापस जिला अस्पताल लेकर आ गए थे। जिसका पुलिस ने आज पोस्टमार्टम कराया है।