काको: नामांकन के बाद जन सूरज नेता ने कहा, जनता 35 सालों से कुशासन झेल रही है, ट्रेनों में लोगों को मारकर चढ़ाया जा रहा है
Kako, Jehanabad | Oct 20, 2025 मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व प्रत्याशी रहे, शंकर स्वरूप ने नामांकन करते हुए जन सूरज पार्टी की ओर से अपनी दावेदारी पेश की है। जो सोमवार शाम शाम करीब 7 बजे से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार दिन में जब उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकले तो समर्थकों की भारी उत्साह देखने को मिला।