गोविंदगढ़: गोविंदगढ में हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों का निकाला जुलूस, लंगड़ाते चल रहे थे तीनों बदमाश
गोविंदगढ कस्बे में चर्चित वकार हत्याकांड के मामले का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर आरोपी छैल बिहारी सहित दो अन्य साथी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पुलिस ने कस्बे के बाजार से जुलूस निकाला था। गिरफ्तार आरोपी हाथ जोड़कर दुकानदारों से माफी मांगते हुए नजर आए थे। रविवार को दोपहर बारह बजे गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।