नरवल: सैमसी गांव में दबंगों ने दलित परिवार पर किया हमला, महिला घायल
महाराजपुर के सैमसी गांव में एक दलित परिवार पर हमला किया गया।पीड़िता सोनी ने सोमवार 3 बजे बताया कि ,गुनीराम तिराहे के पास आए और बिना किसी कारण के जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दिया।जब पीड़िता ने उन्हें गाली देने से रोका तो गुनीराम ने अपने साथियों सुंदरम, शुभम और दारा सिंह को फोन कर बुला लिया और घर में घुस कर लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला कर दिया।