रहली: पांच मील चौराहे पर भगवान बिरसा मुंडा जन्म जयंती एवं स्मारक स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन
Rehli, Sagar | Nov 15, 2025 भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती एवं स्मारक स्थल का लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर आज पांच मील चौराहा में आयोजित "जनजातीय गौरव दिवस" (जन्म जयंती समारोह) में मुख्य अतिथि पं अभिषेक भार्गव जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या मनोज तिवारी एवं जनपद सदस्य चौधरी रामराज छुल्ला श्री विशाल पटेल श्री करन पटेल श्री आनंद चौधरी आदि शामिल हुए ।