स्वार: खोद कला के जंगल में जिलाधिकारी के निर्देश पर पानी की निकासी हेतु किया गया स्थलीय निरीक्षण jansamsaya
Suar, Rampur | Mar 8, 2025 खोद कला के जंगल मे पानी की निकासी हेतू भाजपा पार्टी मे अल्पसंख्यक मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री अमृता रंधावा ने रामपुर जिलाधिकारी को एक पत्र दिया था पत्र के आधार पर रामपुर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत मसवासी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए और अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने दिन ग्रामीणों के साथ मिलकर शनिवार समय एक बजे स्थलीय निरीक्षण किया है,