नेरवा: नेरवा में खुली डॉ. लाल पैथ टेस्ट लैब, अब नेरवा में सभी प्रकार के टेस्ट होंगे, लोगों को मिलेगी राहत
Nerua, Shimla | Sep 25, 2025 नेरवा मे खुली डाक्टर लाल पैथ टेस्ट लैब इसके बाद अभी क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब नेरवा मे हो सकेंगे सभी प्रकार के टेस्ट लोगों को मिलेगी राहत। वीरवार 10:29 के आसपास यहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया की। क्षेत्र के लोगों को पहले छोटे-छोटे टेस्ट करवाने के लिए भी रोहड़ू, ठियोग या फिर चौपाल जाना पड़ता था। लेकिन अब लोगों को मिलेगी राहत।