पाली: विसिंहपुर पाली निवासी 52 वर्षीय वृद्ध घर से लापता, थाने में गुमशुदगी दर्ज
Pali, Umaria | Oct 7, 2025 पाली निवासी हर्षित खंडेलवाल ने पाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया है। दी.7/25 को समय करीब पाली थाने के DSR प्रेस नोट से मिली जानकारी अनुसार देवेंद्र खंडेलवाल पिता प्रेमचंद्र खंडेलवाल उम्र 52 वर्ष निवासी बार्ड क्र.9 पाली घर से बिना बताए कहीं चले गये है।आप पास एवं नात रिस्तेदार मे पता किये परन्तु जब कहीं पता नहीं चला तो पाली थाने मे गुमशुदगी की सूचना पर दर्ज