खेरागढ़: खेरागढ़ - कागारौल मार्ग पर बाइक की टक्कर से बाइक सवार घायल
Kheragarh, Agra | Nov 23, 2025 खेरागढ़ थाना क्षेत्र के खेरागढ़ कागारौल मार्ग स्थित चीत गांव के समीप एक तेज गति बाइक चालक ने सामने से आ रही एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे कि कैथोलि बंजारा निवासी बबलू घायल हो गया जिसे परिजन उपचार के लिए ले गए