टेहरोली: हाटी में पट्टे की जमीन पर दबंग ने कब्जा करने का प्रयास किया
तहसील टहरौली क्षेत्र के हाटी में दबंग ने पीड़ित रामदयाल पुत्र सरजू की भूमि नम्बर 1219 पर दबंग ने कब्जा कर निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया | जिसके बाद पीड़ित ने मौके पर जाकर कब्जा रोकने का प्रयास किया तो उन्हें उल्टा मारपीट करने एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया | जिसके बाद पीड़ित ने आज मंगलवार को समय 4 बजे शिकायती देकर न्याय मांगा है |