इंदौर: फर्जी पुलिस बनकर घूम रहा था युवक, यातायात पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया
Indore, Indore | Sep 19, 2025 गीताभवन चौराहा पर यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक प्रकाश किरार, महिला आरक्षक भूली रडार एवं आरक्षक सुल्तान रावत यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे। इस दौरान बीआरटीएस लेन से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से आती दिखाई दी, जिस पर पुलिस का लोगो भी चस्पा था।वाहन को रोके जाने पर चालक ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर चकमा देने का प्रयास किया और एक नकली आईडी कार्ड भी