अभनपुर: अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छछानपैरी में जादू टोना के शक में हुई हत्या, आरोपी किया गया गिरफ्तार
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से लगे ग्राम छछानपैरी में जादू टोना के शक में एक ही युवक ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी, वही पूरा मामला मुझगहन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।