सुसनेर: सोयत कला में सब्जी मंडी के पास हंगामा, सड़क पर खानाबदोश भिड़े, यातायात बाधित
रविवार दोपहर 1 बजे के लगभग नगर के पीली खदान क्षेत्र स्थित नवीन सब्जी मंडी के पास एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां पर डेरा डाले हुए खानाबदोश समुदाय के लोगों के बीच अचानक विवाद भड़क गया और देखते ही देखते सड़क पर जोरदार झगड़े का रूप ले लिया। बीच बाजार में गाली-गलौज और अभद्र शब्दों का आदान-प्रदान होते देख राहगीरों और खरीदारों में भारी असहजता फैल गई।मौके पर जमा