गलोड़: 70 वर्षीय ब्रह्म दास पुरातन संस्कृति को संजोते हुए पूर्वजों की परंपरा निभाते हुए बना रहे मिट्टी के बर्तन
ग्राम पंचायत बजूरी के 70 वर्षीय ब्रह्म दास अपने पूर्वजों की परंपरा को निभा रहे हैं। आज भी वह मिट्टी के बर्तन तैयार कर रहे हैं जिनके लिए चिकनी मिट्टी दूर दराज का क्षेत्र से लाने पड़ रही है। जिंदगी के इस पड़ाव पर भी वह हिम्मत नहीं हर रहे और पूर्वजों की सभ्यता को निभा रहे हैं। चिंतित हैं क्योंकि आगामी पीढ़ी इस कला को नहीं सीख रही है।