पटोरी: पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल से नशा मुक्ति दिवस पर निकली प्रभात फेरी, शहर में जागरूकता का संदेश
नशा मुक्ति दिवस पर पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से निकली प्रभात फेरी में अस्पताल कर्मियों और एएनएम छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। यह फेरी शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और लोगों को नशा से होने वाले शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक नुकसान के बारे में जागरूक किया। प्रतिभागियों ने जोरदार नारे लगाकर नशा छोड़ने की अपील की और स्वस्थ समाज निर्माण का संदेश दिया।