लखनपुर: अंबिकापुर कलेक्टर सभा कक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, सरगुजा की अध्यक्षता में आज जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बताया गया कि जिले के 569 ग्रामों में से 80 ग्रामों में कार्य पूर्ण कर लिये गए हैं, जिनमें से 61 ग्राम “हर घर जल” प्रमाणित हो चुके हैं।