बागली: भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन 19वें दिन भी जारी
Bagli, Dewas | Oct 7, 2025 कलवार में इंदौर बुधनी रेल लाइन परियोजना में उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का अनशन 19 वें दिन अनशन भी जारी है। अनशन में खातेगांव एवम बागली विधानसभा तथा विदिशा एवम खंडवा लोकसभा के किसान संयुक्त रूप से बैठे हैं। मगलवार शाम 6 बजे किसानो के मुताबिक लगातार 19 दिन से अनशन करने वाले किसान रवि मीणा, मुंशी पठान,संतोष छानवाल हैं।