भिंड: चन्द्रबली के पास सड़क हादसे में खंती में गिरी बाइक, छात्र हुआ घायल
Bhind, Bhind | Nov 11, 2025 रौंन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्द्रबली के पास सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलबार की रोज दोपहर करीब 2 बजे अवधेश परिहार नामक छात्र अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। तभी चन्द्रबली के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे में अवधेश परिहार नामक छात्र को गंभीर चोट लग जाने से वह घायल हो ग