नवाबगंज: बरायन गांव के निकट जैदपुर बाराबंकी मार्ग पर अज्ञात कार ने ठेलिया में धक्का लगा रही महिला को मारी जोरदार टक्कर
जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरायन गांव निवासी राधा रानी पत्नी श्री केशन मंगलवार की रात करीब 7 बजे खेत में काम करके ठेलिया पर कुछ सामान रखकर घर वापस जा रही थी। तभी जैदपुर बाराबंकी मार्ग पर जैदपुर की ओर से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।