रुदावल ग्राम पंचायत के छह वार्डों को यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते प्रशासन हरकत में आ गया है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर भरतपुर की ओर से गठित समिति ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। समिति में शामिल उपखंड अधिकारी,बीडीओ काजल शर्मा एवं तहसीलदार राकेश गिरी ने ग्रामीणों से संवाद किया।