गुरारू: विधायक ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया और 3 सड़कों का शिलान्यास कर विकास कार्यों की शुरुआत की
Guraru, Gaya | Oct 5, 2025 रविवार को गुरारू प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत हुई। गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने घटेरा पंचायत के ग्राम बलिया में पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बहुआयामी योजना के तहत जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए तीन स्थानों पर शिलान्यास भी किया। शिलान्यास की गई सड़कों में बरोरह पंचायत के गुरारू–रफीगंज रोड स्थित डुमरा मोड़ से बरोरह तक।