चौपारण: टीवी देखकर बैंड बजाना सीखा, कस्तूरबा पदमा की बेटियाँ बनीं जिला टॉपर
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,पदमा की छात्राओं ने बिना किसी प्रशिक्षक के सिर्फ टीवी देखकर बैंड बजाना सीखा और जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।प्रतियोगिता “खेलो झारखंड”के तहत संत कोलंबस कॉलेज मैदान में हुई,जिसमें 10 विद्यालयों ने हिस्सा लिया।अब टीम राज्य स्तरीय मुकाबले में रांची और चयन होने पर दिल्ली में प्रदर्शन करेगी