कुचायकोट: पुलिस थाना करमैनी ने ओवरब्रिज के पास से गुप्त सूचना पर एक ट्रॉली बैग में रखी 22 लीटर शराब ज़ब्त की
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के करमैनी ओवरब्रिज के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रॉली बैग में रखा लावारिस हालत में पड़ा 22 लीटर शराब जप्त किया है। जिसकी जानकारी कुचायकोट थाना अध्यक्ष दर्पण सुमन ने आज बृहस्पतिवार को शाम 7 बजे दी उन्होंने बताया कि लावारिस शराब की वारिस की तलाश पुलिस कर रही है।