जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामा प्रखंड लगला में अवैध बालू खनन भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने मंगलवार को 3 बजे बड़ी कार्रवाई की है।डीएमओ के द्वारा मौजा लगला में छापेमारी कर अवैध रूप से भंडार किए गए 21000 सीएफटी वालू को जप्त किया।इसके बाद ग्रामीणों के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जामा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई।