नवलगढ़: चेलासी में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन, विधायक विक्रम सिंह जाखल ने किया संवाद
नवलगढ़ विधानसभा के चेलासी गांव के राजकीय विद्यालय में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे विधायक विक्रम सिंह जाखल का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक जाखल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में एक ही छत के नीचे विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को पहुंचाया गया।