बिक्रमगंज प्रखंड पर मंगलवार को 1 बजे अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा (खेग्रामस) और भाकपा-माले लिबरेशन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दलित-गरीबों के घरों पर बुलडोजर अभियान रोकने और मनरेगा को मजबूत रूप से बहाल करने की मांग को लेकर आयोजित किया गया था। खेग्रामस के अंचल सचिव राजेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुए इस धरने में विधायक अरुण सिंह हुए शामिल