तमकुही राज: बदमाशों ने कपड़ा फेंककर महिला से छीनी बाली, महिला का कान फटा
कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में 19 अक्टूबर की शाम एक महिला छीनैती का शिकार हुई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पहले शरीर पर कपड़ा फेंका और फिर कान की बाली नोचकर फरार हो गए। छीना-झपटी में महिला का कान फट गया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी है।