धरियावद: मनरेगा मेट संघ धरियावद ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर SDM धरियावद को सौंपा ज्ञापन
मनरेगा मेट संघ ने जिलाध्यक्ष गौतमलाल मीणा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में मनरेगा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम SDM धरियावद को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी देते हुए मनरेगा मेट संघ जिलाध्यक्ष गौतमलाल मीणा ने बताया कि धरियावद क्षेत्र में बनी समस्त नहरो की साफ सफाई की जाए ताकि आने वाले समय में जाखम बांध का पानी छोड़ने से राहत मिल सके।