जर्जर हो रहा है करोड़ की लागत से बना बैजनाथ जालान कॉलेज का भवन,बनने के तीन वर्ष बाद भी हैंडओवर नहीं सिसई प्रखंड क्षेत्र के सिसाई बरगांव रोड में स्थित बैजनाथ जालान कॉलेज का करोड़ों की लागत से बना भवन जर्जर होने की स्थिति में आ गया है।लेकिन अभी तक भवन का हैंडोवर नहीं हुआ है।ज्ञात हो कि बिल्डिंग का निर्माण करीब 3 साल पहले पूरा हो चुका है।लेकिन बाउंड्री का कार्