कोल: नगला तुला में गृह क्लेश के चलते युवती मोबाइल टावर पर चढ़ी, 3 घंटे बाद पुलिस ने आश्वासन देकर उतारा
Koil, Aligarh | Sep 15, 2025 नगला तुला में गृह क्लेश के चलते एक युवती मोबाइल टावर पर चढ़ गई। युवती को मोबाइल टावर पर चढ़ना देख गांव में हड़कंप मच गया और भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद 3 घंटे बाद पुलिस ने आश्वासन देकर युवती को सकुशल नीचे उतारा है।