झांसी: नगरिया कुआं के पास सरकारी जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर से हटाया गया
Jhansi, Jhansi | Nov 7, 2025 नगरिया कुआं के पास सरकारी जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर द्वारा हटाया गया आपको बतादे अतिक्रमा हटाने वाली टीम में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है मामला झांसी की कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं का है यहां पर नगर निगम की जगह पर लगभग 200 मकान झोपड़पट्टी नुमा बने हुए है। उन्हें वहां से हटाया जाना है। तरकीवन वहां से 40 मकान को हटाया गया है ।